गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- - पीड़ित के दो भाइयों के साथ भी मारपीट के आरोप, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज लोनी, संवाददाता। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में शनिवार को कारखाना मालिक ने सिलाई कारीगर को बकाया पैसे न देकर मारपीट की। पीड़ित ने मामले की सूचना भाई को दी। आरोप है कि पीड़ित को बचाने पहुंचे दो भाइयों को भी पीटा गया। मामले में पुलिस ने कारखाना मालिक समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र की राजीव गार्डन कॉलोनी में रहने वाले गुलजार सिलाई के कारखाने में काम करते हैं। उनके भाई गुलबहार ने बताया कि कारखाना संचालक शाहरुख पर भाई के 17 हजार छह सौ रुपये बकाया थे। पैसे मांगने पर कारखाना संचालक ने उसे शनिवार शाम कारखाने पर बुलाया। उस समय वहां पर इमरान, इरफान और उनके पिता काले मौजूद थे। आरोप है कि पैसे मांगे जाने पर चारों ने लाठी डंडे ...