समस्तीपुर, मई 17 -- दलसिंहसराय, निज संवाददाता। दलसिंहसराय थाना में पुलिस की डायल 112 वाहन पर प्रतिनियुक्त दारोगा रामयश राय का रुपये मांगने का एक ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी अशोक मिश्रा ने दारोगा को निलंबित कर दिया। लोगों ने एसपी के इस कदम की सराहना की है। हालांकि मोबाइल पर हुई बातचीत का वायरल ऑडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान अखबार नहीं करता है। गुरुवार को वायरल इस ऑडियो में एक युवक एवं दारोगा की बातचीत के बीच में एक नेताजी की भी आवाज सुनाई देती है। मामला ढेपुरा गांव से सम्बंधित बताया गया है। जिसमें आरोपी व नेताजी की 3 हजार रुपये देने तो चार लोगों के रहने की बात बता दारोगा की कम से कम 40 हजार रुपये मांग करने की आवाज है। ऑडियो वायरल होने के बाद दलसिंहसराय एसडीपीओ से जांच करायी गई। जांच में ऑडियो के सही पाये जाने के बाद गुरुवार रात में ही दारोगा...