कानपुर, दिसम्बर 26 -- अहिरवां के संजीव नगर में एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि रुपये न देने पर आरोपित ने उसे व एक साल की बच्ची को मारा पीटा और धमकी दी। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया है। अहिरवां के संजीव नगर कच्ची बस्ती निवासी रचना के अनुसार उनके पति शराब के लती हैं। बीती 22 दिसंबर की दोपहर को पंकज यादव बाहर आये और रुपये मांगने लगे। रुपये देने से मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर जमीन पर गिराकर पीटा। इतना ही नहीं आरोपित ने अपनी एक साल की बच्ची को भी पीटा। जिसके बाद पीड़िता ने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...