गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गुड़गांव रेलवे स्टेशन पर रविवार रात को कुछ लूटरों ने एक मजदूर पर चाकूओं से हमला कर दिया। मजदूर के कसूर सिर्फ इतना था कि उसके पास जेब में रुपये नहीं थी। राजकीय पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में भगवत राम ने बताया कि रविवार की रात को करीब 11 बजे आरपीएफ बैरिक के पास 48 नंबर कांटे पर ठेकेदार के लोग रेलवे ट्रैक पर कार्य कर रहे थे । इसी दौरान एक मजदूर को वापस गोदाम में हथौड़ा लाने के लिए भेजा तो आरपीएफ बैरिक के पास पहले से घात लगाए बैठे लूटेरों ने पैसे छीनने की कोशिश की। जब मजदूर के पास पैसे नहीं मिले तो लुटरों ने मजदूर की कनपटी और छाती के दाईं तरफ चाकू से जानलेवा हमला कर दिया जैसे-तैसे युवक बदमाशों से जान बचाकर भागा। इसके बाद मौके पर मौजूद अन्य मजदूरो...