नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद महिला को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। उत्तर जिला साइबर पुलिस ने मंगलवार को पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह निजी कंपनी में कार्यरत है। करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी पुणे निवासी यासीन शेख से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मोबाइल फोन पर बात शुरू हुई। पीड़िता ने बताया कि यासीन रुपये मांगने लगा, मना करने पर आरोपी नाराज हो गया। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर पीड़िता की फोटो में बदलाव कर पोस्ट करनी शुरू कर दी। इसके बाद उसने पीड़िता का मोबाइल नंबर यौन कर्मी के तौर पर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता ने परेशान होकर पुलिस को शिकायत दी है। मामले की की जांच ...