निज संवाददाता, मई 28 -- बिहार में एक महिला पर अपने पति को ससुराल बुला कर मार डालने का आरोप है। समस्तीपुर जिले में थाना क्षेत्र के धुरलख गांव में ससुराल आये दामाद विजय कुमार राम की संदिग्ध अवस्था में मौत मामले में मृतक के भाई ने हत्या की प्राथमिकी थाना में दर्ज कराया है। जिसमें मृतक के पत्नी सहित चार को आरोपित किया है। मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर थानाध्यक्ष निरंजन कुमार ने महिला पुलिस बल के साथ मृतक के पत्नी सरिता कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। इधर, मृतक के भाई शिव कुमार राम ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसके भाई की शादी वर्ष 2010 में हुई थी। शादी के कुछ ही दिन के बाद से मेरे भाई को सरिता एवं उसके परिवार वाले प्रताड़ित करते थे। सरिता ने मेरे भाई को फोन करके कहा कि चार लाख रुपये की व्यवस्था कीजिये मुझे जरूरी काम है रुपये दे दीजिएगा तो ...