पीलीभीत, जून 23 -- ठगी करने वाले आरोपियों ने उत्तराखंड के दो युवक भी हैं शामिल पीलीभीत,संवाददाता। थाना सुनगढी क्षेत्र के नौगवां पकडिया निवासी सुमित सक्सेना पुत्र विनोद कुमार सक्सेना ने थाना सुनगढी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि दिसंबर 2022 में उसकी मुलाकात नौगवां चौराहे के समीप रिंकू और लालू नाम के युवकों से हुई थी। उक्त युवकों ने उसको रुपये दोगुने कराने का झांसा दिया। उनके झांसे में आकर उसने चार लाख रुपये उसने और तिलकराम पुत्र नेवाराम निवासी ग्राम महचन्दी गौटिया पोस्ट सखौला चौकी धनकुना थाना न्यूरिया ने दो लाख सत्तर हजार रुपये, राजेश पुत्र प्रेमचन्द निवासी मोहल्ला नई बस्ती रणजीत सिंह कालोनी ने तीन लाख साठ हजार रुपय दे दिए। उक्त सभी लोगों ने जनवरी 2023 में आरोपियों को रुपये दिए। उक्त दोनों आरोपियो रिंकू और लालू के साथ फुरकान व उसका भा...