गोरखपुर, मई 20 -- गोरखपुर। गीडा इलाके में रुपयों को दोगुना करने का लालच देकर एक युवक को बुलाकर रुपये छिनने के मामले में शामिल एक और आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की पहचान मझगांवा निवासी मुलायम उर्फ दीपक यादव के रूप में हुई। इस मामले में दो आरोपितों को पुलिस पहले ही जेल भिजवा चुकी है। पुलिस के मुताबिक, एक जनवरी 2025 को घटना हुई थी। एक शख्स को रुपये दोगुना करने का लालच देकर खानीपुर अंडरपास के बुलाया गया था और फिर जालसाज रुपये छीनकर फरार हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...