मुख्य संवाददाता, जून 3 -- पटना में रुपये दोगुना करने के लालच में एक निजी कंपनी के दो कस्टोडियन ने 20 लाख रुपये ठगों को दे दिये। पुलिस ने दोनों कस्टोडियन को रुपये गबन करने के लालच में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों में नौबतपुर का निवासी विकास कुमार और बिक्रम का रहने वाला धीरज कुमार शामिल है। पुलिस ने इनके पास से 80 हजार रुपये बरामद किये हैं। दोनों कस्टोडियन ने उन ठगों के बारे में भी पुलिस को बताया है जिनके झांसे में आकर इन्होंने बैंक के 20 लाख रुपये उन्हें दे दिये। उन ठगों की तलाश जारी है। दरअसल, 29 मई को गांधी मैदान स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से विकास और बिक्रम एक सुरक्षाकर्मी और चालक के साथ कैश से एटीएम में रुपये जमा करने निकले। कैशवैन में कुल एक करोड़ 97 लाख रुपये थे। इसी बीच गांधी मैदान के पास विकास उतर गया और 20 लाख रुपये एक...