पीलीभीत, जून 22 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम शिवनगर निवासी राजवीर सिंह ने सुनगढी पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया िकवह टेंपो चलाकर परिवार का पालन पोषण करता है। दिसंबर 2022 में उसकी मुलाकात टेंपो अडडे पर रिंकू व लालू नाम के युवकों से हुई। आरोपियों ने एक जुगाड से रूपये दोगुना करने की बात कही। इस पर जनवरी 2023 में उसने अपना टेंपो ओर परिचितों से तीन लाख रूपये एकत्र किए। आरोपियों ने कहा कि वह उसको नकली नोट दिलवा देंगे,जो देखने में बिल्न्कुल असली की तरह लगेंगे। आरोपियों ने शारदा अस्पताल के पीछे उससे रूपये लिए। वहां पहले से गुडडू सैनी और भोला सैनी निवासी ग्राम नौसर थाना खटीमा मौजूद थे। आरोपियों ने राजवीर से तीन लाख,उसके परिचित माखनलाल से तीन लाख और परमेश्वरी से र्ढाइ लाख रूपये लिए। इसके बाद आरोपी एक मकान में गए और पुलिस आने की बात कह...