अमरोहा, जुलाई 7 -- तीन वर्ष में एफडी में रुपये दोगुने करने के नाम पर पांच लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कंपनी में 30 लोगों ने करीब पांच लाख रुपये जमा किए थे। एफडी पूरी होने से पहले ही कंपनी बंद करके संचालक फरार हो गया। लोगों ने उसका पता भी लगाया तथा अपने रुपये वापस मांगे। संचालक द्वारा टरकाने पर लोग रविवार को थाने पहुंचे तथा मामले की तहरीर दी है। शहर के बुधबाजार रेलवे कालोनी निवासी सोनू कश्यप समेत करीब 30 लोगों ने तीन वर्ष की एफडी में रुपये दोगुने करने वाली कंपनी में रुपये जमा किए थे। कंपनी का आफिस शहर के चौपला पर था। बताते हैं कि इन लोगों ने करीब पांच लाख रुपये कंपनी में जमा किए थे। रुपये जमा करने की रसीद भी लोगों के पास है। आरोप है कि एफडी पूरी होने से पहले ही कंपनी के संचालक ने अपना आफिस बंद किया तथा गजरौला से भाग गया। रुपये ...