वाराणसी, जनवरी 10 -- कछवांरोड, संवाद। खालिसपुर (मिर्जामुराद) निवासी युवक विशाल को साइबर जालसाज ने पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 17 लाख ठग लिए। युवक ने पिता से 11 लाख और दोस्त से छह लाख रुपये लेकर जालसाज के बताए ऐप पर लगा दिए। ठगी की जानकारी होने पर शनिवार को मिर्जामुराद थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। विशाल ने बताया कि एक महीने पूर्व इंस्ट्राग्राम पर उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी। उसे अपना मोबाइल नंबर शेयर कर दिया। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। बातचीत के दौरान जालसाज ने बताया कि वह एक बेटिंग ऐप के जरिये पैसे दोगुने करा सकता है। विशाल को झांसे में लेकर व्हाट्सऐप पर सफायर बेटिंग नामक ऐप का लिंक भेजा। विशाल ने ऐप पर अपने दोस्त से छह लाख और पिता से 11 लाख रुपये लेकर लगा दिए। बाद में इंस्टाग्राम आईडी डिलीट हो गई।...