प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 30 -- कुंडा, संवाददाता। रुपये दोगुना करने का लालच देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी भाग निकला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर न्यायालय भेजा। रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के मंशा का पुरवा गांव निवासी शिवराज ने तीन दिन पहले पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 28 अक्तूबर शाम करीब पांच बजे सूरज त्रिपाठी निवासी शहाबपुर कुंडा, अक्षय सिंह, रिंकू सिंह निवासी विजयीमऊ संग्रामगढ़ ने उसको फोन करके दो लाख रुपये लेकर नहर पुलिया पर आने को कहा जिसे वह चार लाख कर देंगे। जब वह दो लाख रुपये लेकर पहुंचा तो वह लोग पैसे लेकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित शिवराज की तहरीर पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर धरपकड़ में जुट गई। मुखबिर से खबर मिली की तीन...