बुलंदशहर, अक्टूबर 29 -- बुलंदशहर। कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव सुनेहरा स्थित ब्रहमानंद कालोनी में दबंग युवक ने रुपये देने से इंकार करने पर फायरिंग कर दी। पीड़ित पक्ष से गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई। देहात पुलिस ने आरोपी युवक और उसके साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात में ब्रहमानंद कालोनी निवासी पीड़िता छाया पत्नी मनोज कुमार ने तहरीर देकर बताया कि उसके पति मनोज का दोस्त मलुआ का भांजा रिक्की आपराधिक प्रवृत्ति का है, जो गांव गंगेरूआ का रहने वाला है। मलुआ की वजह से रिक्की का भी उनके घर आना-जाना रहता है। आरोप है कि 24 अक्तूबर की शाम को आरोपी रिक्की अपने तीन-चार दोस्तों के साथ पीड़ित पक्ष के घर पहुंचा और परिवार के सदस्य भोला से रुपये मांगने लगा। भोला ने रुपये देने से इंकार कर दिया, जिस पर आरोपी उग्र होकर गाली-गलौच...