नोएडा, नवम्बर 10 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-22 डी में यमुना प्राधिकरण द्वारा बनाए गए फ्लैट में पार्किंग अलॉट न होने से लोग परेशान हैं। आरोप है कि पार्किंग के लिए अलग भुगतान किया गया था, लेकिन अब तक पार्किंग की सुविधा नहीं मिली है। प्राधिकरण से कई बार शिकायत पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। सेक्टर 22 डी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने बताया कि 2020 में लोगों को फ्लैट पर कब्जा मिलना शुरू हुआ था। इस दौरान कई सुविधाओं के साथ पार्किंग की सुविधा भी लोगों को बताई गई थी, जिसके लिए सभी लोगों से एक लाख रुपये अलग से लिए गए थे। फ्लैट पर कब्जा लेते समय ही लोगों ने पार्किंग की धनराशि का भुगतान कर दिया था, जिसको बीते हुए पांच साल से अधिक हो चुके, लेकिन अब तक पार्किंग अलॉट नहीं गई। सोसाइटी में रहने वाले शशांक श्रीवास्तव ने बताया की अव्यवस...