हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बे में ब्लॉक कार्यालय के समीप कार्यालय खोलकर महज 36 दिन में रुपए दूना करने का लालच देने वाले कथित डॉक्टर को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की है। पुलिस के छापे के दौरान डॉक्टर ने खुद को एक कमरे में बंद करके बाहर से ताला डलवा दिया था। पुलिस की सख्ती के बाद डॉक्टर के सहयोगी ने ताला खोला तब पुलिस ने सहयोगी के साथ डॉक्टर को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को क्षेत्र के कुछ युवकों ने कथित डॉक्टर के कार्यालय पहुंचकर हंगामा करते हुए जमा किए गए रुपये वापस मांगे थे। मीडिया ने भी इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शिकायतक के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई थी। शुक्रवार की देर रात पुलिस ने कथित डॉक्टर के कार्यालय में छापा मारा। पुलिस के आने की भनक पाकर डॉ.विनय केसरवानी निवासी प्रतापगढ़ ने एक कमरे मे...