बदायूं, जून 28 -- उझानी, संवाददाता। नगर की एसबीआई शाखा पर दुकान मालिक के खाते में रुपये जमा करने गए युवक का मोबाइल चोरी हो गया, जिससे बैंक में खलबली मच गई। बैंक गार्ड ने संदिग्धों की तलाशी भी ली और सीसीटीवी फुटेज भी देखी गई, लेकिन मोबाइल नहीं मिल सका। स्टेशन रोड स्थित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में काम करने वाले सुनील ने बताया कि वह दोपहर में अपने मालिक के रुपये जमा करने बैंक गया था। बैंक में उसने मेज पर मोबाइल रखकर रुपये जमा करने का वाउचर भरना शुरू किया। इसी दौरान बिजली चली गई। कुछ देर बाद जब जनरेटर से बिजली आई तो देखा कि मोबाइल मेज से गायब था। सुनील ने बताया कि उसने एक माह पूर्व ही किस्तों पर नया मोबाइल खरीदा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...