बक्सर, मई 9 -- पेज पांच की लीड ------ शव बरामद ट्रक पर खलासी का काम करता था युवक, गांव के एक पक्ष ने रुपये चोरी का लगाया था आरोप सुबह के समय घर से बुला ले गए थे तीन युवक, दोपहर में मिला युवक का शव शव मिलते ही फैली सनसनी, डीएसपी ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की 32 वर्षीय पुत्र बिल्डर खान ट्रक पर खलासी का काम करता था फोटो संख्या-11, कैप्सन- शुक्रवार को हत्या के बाद घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ करते डीएसपी अफाक अख्तर। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। रुपये चोरी करने के विवाद में तीन लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पसियाबाग के समीप से शुक्रवार की दोपहर युवक का शव बरामद किया गया है। शव मिलने की खबर फैलते पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इधर हत्या की खबर मिलते ही डीएस...