संतकबीरनगर, अगस्त 1 -- संतकबीरनगर, हिटी। शहर के मेंहदावल बाईपास रोड से बैंक से निकाले महिला के रुपये चुराने के प्रयास में पकड़ी गई दो महिलाओं पर पुलिस ने गुरुवार को केस दर्ज किया। विधियानी के रहने वाले जुनैद अहमद पुत्र इम्तियाज का आरोप है कि बुधवार को वह अपनी बहन साबरा खातून पत्नी मोहम्मद यासीन का पैसा निकवाले के लिए मेंहदावल बाईपास रोड स्थित इंडियन बैंक गए थे। उसकी बहन ने जब बैंक से पैसा निकाला तो पास में खड़ी दो अज्ञात महिलाएं मौका देखकर उसकी बहन के पैसे चुराने का प्रयास किया। उसकी बहन ने दोनों महिलाओं को पकड़ लिया तो महिला ने पैसा नीचे फेंक दिया। महिलाएं छोड़ देने की बात करने लगी। बस्ती रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली हैं। अपना नाम भारती और काली बताई। बहन ने उक्त निकाले गए पैसे को पंजाब नेशनल बैंक में जमा कर दिया। कोतवाल पंकज कुमार पांडे...