एटा, अप्रैल 21 -- एटा। रुपये को लेकर पहले पत्नी की पिटाई की। बचाने आए ससुर, देवर पर भी हमला कर दिया। हमले में तीनों घायल हो गए। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले में पत्नी ने आरोपी पति के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात के गांव हिम्मपुर निवासी प्रियका देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 18 अप्रैल को पति संदीप कुमार आए और रूपये को लेकर उनसे कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद पति ने पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं पास में पड़ी ईट भी फेंककर मार दी। जिससे पीठ में कई बार हमला किया। जिससे वह घायल हो गई। पास में खड़े ससुर ने बीच-बचाव किया। उन पर भी ईट से जानलेवा हमला किया। चीख की आवाज सुनकर देवर, अन्य लोग आए। वह उनके साथ भी झगड़ा करने लगे। उनसे भी मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...