प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जौनपुर का शुभम दिल्ली में रहकर जॉब करता था। उसकी शादी नहीं हुई थी। परिवार में दो भाइयों और एक बहन में छोटा था। कुछ दिन पहले ही गांव आया था। उसके पिता त्रिलोकी नाथ तिवारी,भाई राहुल व मां पुष्पा देवी समेत सभी परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। वह खुद नहीं समझ पा रहे हैं कि उसके बेटे की हत्या क्यों की गई है। हालांकि शुभम के पिता ने रुपयों के लेनदेन के विवाद की आशंका जताई है लेकिन घटना स्थल पर जिस तरह से हमला किया गया है, उसको लेकर पुलिस रुपये और त्रिकोणीय प्रेम कहानी के एंगल पर भी जांच कर रही है। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक शुभम की बाइक व मोबाइल कब्जे में लिया है। थानाध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह का कहना है कि काल डिटेल की मदद से पता चल जाएगा कि किसने उसे कॉल करके बुलाया था। वहीं घटना स्...