लखनऊ, जून 27 -- गुड़ंबा के अर्जुन एन्क्लेव में ठेकेदार की हत्या रुपये के विवाद में हुई थी। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। सुलतानपुर लम्भुआ निवासी उमाशंकर सिंह मौरंग की ठेकेदारी के साथ प्याज की आढ़त चलाते थे। कई लोगों को रुपये भी उधार दे रखे थे। इस पहलू पर जांच में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। वहीं, सीसी फुटेज के जरिए पता चला कि हत्या वाली रात कुछ संदिग्ध उमाशंकर सिंह के फ्लैट पर आए थे, जिनके लिए गेट ठेकेदार ने ही खोला था। साथ में बैठ कर शराब भी पी गई। फिर हत्यारोपितों ने उमाशंकर सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...