मुरादाबाद, मई 25 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में दबंगों ने रुपये देने से मना करने पर पीतलबस्ती निवासी युवक के घर पहुंच कर गाली गलौज की। उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायरिंग की। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना कटघर क्षेत्र के पीतल बस्ती निवासी नईम अहमद उर्फ असलम तीन साल पहले हाईडिल में काम करते थे। वर्तमान में एलएलबी कर रहे हैं। नईम अहमद ने कटघर पुलिस का तहरीर देकर बताया कि मूंढापांडे के गांव उधमपुरा इकरोटिया निवासी मोहसिन चौधरी ने उनसे पैसों की डिमांड की। पैसे देने से मना कर दिया था। जिसके चलते शनिवार को रात करीब 1:20 बजे आरोपी मोहसिन चौधरी अपने तीन साथियों के साथ उनके घर आ धमका। आते ही गाली गलौज करते हुए पैसों की मांग की। आरोप है कि इस...