उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के पीताम्बर नगर मोहल्ले में मंगलवार देर शाम रुपये के लेनदेन को लेकर बने विवाद का खौफनाक रूप सामने आया, जब अज्ञात हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए इलाज शुरू किया। पीताम्बर नगर मोहल्ले में रहने वाले 32 वर्षीय सचिन विमल पुत्र शिव प्रसाद मंगलवार देर शाम उस समय गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जब वह किसी काम से घर के बाहर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात दिशा से चली गोली उनके सीने में लगी और आरपार हो गई। गोली लगते ही सचिन मौके पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और उन्हें तत्काल जिला अस्पताल की इमरजेंसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बता...