एटा, सितम्बर 7 -- अलीगंज। रुपये के विवाद में पिता ने बेटे के साथ मिलकर छोटे बेटे पर हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक ने तहरीर दी है। कोतवाली अलीगंज के मोहल्ला टपकन टोला निवासी राजा ने शिकायत करते हुए बताया कि रविवार को रूपये के लेन-देन के विवाद में भाई और पिता से विवाद हो गया। विवाद के बाद पिता ने भाई के साथ मिलकर पीड़ित पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिससे उनके काफी चोट आई है। बताया कि सिर में डंडा लगने से वह घायल हो गए। घायलवस्था में थाना अलीगंज पहुंचे। पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया है। कोतवाली प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर ने बताया कि पिता और बेटों में आपसी पारिवारिक विवाद हो गया है। विवाद में युवक पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य अलीगंज में मेडिकल कराया गया है। मामले की तहरीर पर ज...