गुड़गांव, नवम्बर 6 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। सात महीने की गर्भवती महिला की हत्या करने के मामले में उद्योग विहार थाना पुलिस ने गुरुवार को ऑटो चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी ऑटो चालक ने पूछताछ में बताया कि रुपये को लेकर हुए झगड़े में उसने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को कमरे में बेड के नीचे छिपाकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस चार नवंबर को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। कमरा बाहर से बंद था, लेकिन खिड़की से देखने पर अंदर 28 वर्षीय महिला अंगूरी का शव पड़ा हुआ था। आशंका है कि महिला की हत्या चार से पांच दिन पहले की गई थी। बार-बार पैसे मांगने से था परेशान मृतका अंगूरी बिहार के मुजफ्फरपुर की रहने वाली थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उसकी शादी पहले दो बार हो चुकी थी। वह...