कानपुर, दिसम्बर 13 -- कानपुर, संवाददाता। फजलगंज में रुपये के लेन-देन के विवाद में मारपीट और झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोपितों पर पुलिस के साथ मिलकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पीड़ित ने न्याय पाने के लिए न्यायालय में शिकायत की। न्यायालय के आदेश पर फजलगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। फजलगंज निवासी आमिल के अनुसार वह इलेक्ट्रिशियन का कार्य कर परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं। आरोप है कि बीती 12 मई 2025 को पड़ोसी जितेंद्र शुक्ला और दीपेंद्र शुक्ला से दूध के एडवांस दिए गए रुपये वापस मांगे तो वह गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपितों ने बेरहमी से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पुलिस से शिकायत की लेकिन आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उलटा आरोपितों ने पुलिस से साठगांठ कर उन प...