गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। फाइनेंस का काम कर रहे चार युवकों ने रुपयों के लेन-देन को लेकर शिवाजी पार्क कॉलोनी से एक युवक का अपहरण कर लिया। युवक को पटेल नगर कॉलोनी के एक फ्लैट में ले जाकर जमकर पीटा। थाना शिवाजी नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन्हें बुधवार को अदालत में पेश किया, जहां जेल भेजा गया। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है। शिवाजी पार्क निवासी रोहित ने अश्वनी से ब्याज पर 20 हजार रुपये लिए थे। अपने एक दोस्त को भी 20 हजार रुपये दिलवाए थे। उसे 300 रुपये प्रति दिन के हिसाब से 80 दिन में इस राशि को चुकाना था, जो राशि 24 हजार रुपये बनती है। आरोप है कि रोहित और उसके साथी ने समय पर रुपये की अदायगी नहीं की। अश्वनी के साथ फाइनेंस का काम रोहतक के गांव बलम्बा निवासी 26 वर्षीय सौरभ, गांव गढ़...