धनबाद, जुलाई 2 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया थाना क्षेत्र कतरास मोड़ स्थित चंद्रकांता पेट्रोल पंप पर मंगलवार को पैसा लेन देन को लेकर बाइक सवार ग्राहक व पंप कर्मी शुभम कुमार के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट में शुभम घायल हो गया। घटना की सारी वारदात पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। मारपीट के बाद बाइक चालक युवक वंहां से चला गया। फिर कुछ देर के बाद अपने कई अन्य साथियों के साथ युवक पंप पर पहुंचकर कर्मियों के साथ फिर मारपीट करने लगा। कर्मी शुभम ने बताया कि पेट्रोल लेने के बाद युवक से छुट्टा पैसे की मांग की गई। जिसके बाद युवक गाली गलौज करने लगा। अन्य कर्मी पहुंच कर बीच बचाव करने लगे तो दूसरे कर्मी के साथ भी मारपीट की। बाद में कई और युवक पंप पर पहुंच कर मारपीट कर हंगामा किया। पैसे भी छिनकर फरार हो गए। पेट्रोल पंप के प्रबंधक दीपक सिन्हा ने घ...