रामपुर, सितम्बर 7 -- मसवासी। नगर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी साजिया ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि करीब सात माह पहले उसके भाई दानिश ने उससे 20 हजार रुपये एक माह के लिए उधार लिए थे। निर्धारित समय के बाद जब साजिया ने पैसे वापस मांगे तो दानिश ने रुपये लौटाने से मना कर दिया और गाली-गलौच करने लगा। विरोध करने पर उसने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से साजिया की पिटाई कर दी। साजिया का आरोप है कि बीच-बचाव करने आई उसकी बहन रेहाना, अफसाना और भाई मुअज्जम को भी दानिश ने मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि आरोपी आए दिन घर में झगड़ा-फसाद करता रहता है। पीड़िता साजिया ने थाना स्वार में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...