एटा, दिसम्बर 27 -- रुपये के लेन-देन के विवाद को लेकर डेयरी संचालक सहित अन्य आरोपियों ने युवक पर हमला कर दिया। जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। मामले की रिपोर्ट घायल के भाई ने दर्ज कराई है। थाना सकीट के गांव बक्सीपुर निवासी दयानंद ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि भाई देवेन्द्र 24 दिसंबर को बहन को छोड़कर घर लौट रहे थे। गांव बिहारपुरा बक्सीपुर के बीच में सत्येन्द्र के झोपड़ी के पास पहुंचे। आरोप है कि गांव के सुरेश चन्द्र सहित अन्य लोगों ने रास्ते में रोककर गाली-गलौज की। विरोध करने पर भाई की पिटाई कर घायल कर दिया। चीख की आवाज सुनकर भतीजा लवी बचाने पहुंचा। किसी तरह से भतीजे ने आरोपियों से छुड़ाया। बताया कि घायल भाई की 19 दिसंबर को भैंस के दूध के हिसाब को लेकर झगड़ा हुआ था। 18हजार रुपये के लेन-देन का विवाद है। बताया कि आरोपी सुरेश चन्द्र...