बेगुसराय, अगस्त 24 -- मंसूरचक, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के जमालदीपुर गांव में शनिवार की रात बदमाशों ने समसा मकदमपुर पीडब्ल्यूडी सड़क पर रामप्रवेश राय के बगीचा के समीप खेत से लौट रहे उपमुखिया के पति बबलू कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। वह जमालदीपुर गांव निवासी शिव शंकर महतो के 34 वर्षीय पुत्र हैं। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में जख्मी बबलू को सड़क किनारे देख ग्रामीण राहगीरों ने शोर मचाया। उसके बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर आये। उन्हें इलाज के लिए तुरंत मंसूरचक अस्पताल लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हालांकि, चिकित्सकों ने घायल को खतरे से बाहर बताया है। मंसूरचक थानाध्यक्ष गोविंद कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, अजय कुमार आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर ...