बरेली, अप्रैल 5 -- बहेड़ी सीएचसी पर रुपये के लेनदेन का वीडियो वायरल होने के बाद विवादों में आए डॉक्टर को एक बार फिर सीएचसी का प्रभारी बनाया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद जांच कमेटी बनी थी और इस दौरान डॉक्टर को बहेड़ी एमओआईसी के पद से हटाया गया था। अचानक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर को दूसरी सीएचसी का प्रभारी बना दिया है। मार्च बीतने के तुरंत बाद हुए इस तबादले को लेकर विभाग में कई तरह की चर्चाएं हैं। शुक्रवार को सीएमओ डॉक्टर विश्राम सिंह ने नवाबगंज के एमओआईसी डॉक्टर अमित कुमार गंगवार को हटा दिया। उनको दलेल नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। उनकी जगह शहरी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल डॉक्टर अजमेर सिंह को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रभारी अधीक्षक बनाया गया। डॉक्टर अजमेर सिंह पहले भी नवाबगंज सीएचसी क...