अमरोहा, अगस्त 15 -- संभल के रामलीला कलाकार आशीष की हत्या का हसनपुर पुलिस ने एसओजी-सर्विलांस टीम की मदद से खुलासा कर दिया है। तीन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर घटना में इस्तेमाल थ्री व्हीलर गाड़ी व मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है। पार्टी संचालक बंटी ने 50 हजार रुपये में सुपारी देकर उसकी हत्या कराई थी। मृतक आशीष गे था, हत्यारोपी बंटी के साथ उसके अवैध संबंध भी थे। छह महीने पूर्व पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद में पार्टी छोड़ना उसकी हत्या की मुख्य वजह रही। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह हसनपुर कोतवाली क्षेत्र में करनपुर-भूतखदेड़ी के जंगल में एक युवक का शव पड़ा मिला था। युवक के गले में नायलॉन की रस्सी कसी हुई थी। करीब 16 घंटे बाद मृतक की शिनाख्त संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र के गांव पवासा निवासी हरि सिंह के बेटे आशीष की शक्ल में हुई थी। मृतक द...