रुडकी, अगस्त 10 -- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी शनिवार की देर शाम को एक युवक गांव के पास ही दुकान में सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान दूसरे पक्ष का युवक दिखाई दिया। उसने युवक से रुपये का तकादा किया। इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद इनता बढ़ा कि पहले दोनों में गाली गलौज हुई फिर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। मारपीट की सूचना मिलने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गये। इसी बीच आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है। अभी तक इस मामले में पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि मामले के संबंध कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...