मुरादाबाद, सितम्बर 30 -- मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में 20 हजार रुपये के लेनदेन के विवाद में महिला ने मां-बेटी को मारपीट कर घायल कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के हरथला सब्जी मंडी निवासी महिला संतोष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मऊ फाटक के पास रहने वाली शीतल ने अपने प्लाट की बाउंड्री की नींव भरवाने के लिए उससे 20 हजार रुपये उधार लिए थे। एक माह बीतने पर संतोष की बेटी सुनीता ने रुपये वापस मांगे तो शीतल ने गाली गलौज करनी शुरू कर दी। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट कर दी। बेटी को बचाने मां संतोष पहुंची तो आरोपी शीतल ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी महिला शीतल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी...