मुरादाबाद, जनवरी 4 -- मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र में परचून दुकानदार ने सामान के पैसे मांगे तो मोहल्ले के ही दबंग युवक और उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने दुकानदार के भाई को भी पीट दिया। घायल युवकों की मां की शिकायत पर पुलिस ने मां-बेटों समेत चार पर केस दर्ज किया है। थाना मझोला के काशीराम कालोनी सोनकपुर हड्डी मिल निवासी अंगूरी पत्नी रघुवीर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह परचून की दुकान चलाती है। शनिवार को दोपहर करीब 12:30 बजे उसका बेटा अरुण दुकान पर बैठा था। उसी समय मोहल्ले का ही मोहन आया और 210 रुपये का सामान लिया, लेकिन पैसे नहीं दिया। इसके बाद अरुण का भाई अमित पैसे लेने के लिए मोहन के घर गया तो उसने अमित के साथ धक्कामुक्की कर दी। विरोध करने आरोपी मोहन अपने भाई नितिन व हनि और मां रेखा के साथ मिलकर अमित को मारपीट क...