आरा, जनवरी 29 -- -भोजपुर के तार मठिया दोहरे हत्याकांड में पुलिस को मिली सफलता -मुख्य आरोपित श्रवण गुजरात के सूरत और दूसरे की अगिआंव बाजार क्षेत्र से गिरफ्तारी -तकनीकी और वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने में सफल रही पुलिस -मुख्य आरोपित के पास से मिला दंपती का मोबाइल, पूर्व में चाकू भी किया गया था बरामद -हत्या के कारणों का पूरा सच जानने को दोनों को रिमांड पर लेकर पुलिस करेगी पूछताछ -एसपी बोले : हत्याकांड में कुछ नये तथ्य आने की उम्मीद, जल्द होगा पूरा खुलासा -अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के ताल मठिया गांव में दस जनवरी की रात की गयी थी हत्या आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के तार मठिया गांव निवासी पुजारी दंपती हत्याकांड की गुत्थी पुलिस की ओर से सुलझा दी गई है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने हत्...