अररिया, सितम्बर 16 -- पलासी, एक संवाददाता। पलासी थाना क्षेत्र के हाटगांव में रुपये लेनदेन के विवाद में अभद्र व्यवहार, मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है। इस बावत पीड़िता अररिया जीरोमाइल भागलपुरी टोला निवासी मलिका तरन्नुम ने पलासी थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसमें हाटगांव के मु शाहिद अनवर, बीबी नईमा खातुन व हड़वा जोकीहाट के मु ईसा, बीबी वसीमा, खुश्बू, मु ईरशाद को आरोपित किया है। दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया कि बीते 09 सितम्बर को अपने मायके भाई के यहां पलासी थाना क्षेत्र के हाटगांव आयी थी। बीते 10 सितम्बर को रुपये लेन देन के विवाद को लेकर उक्त लोग अपशब्द का प्रयोग करने लगे। मना करने मारपीट करने लगे। हल्ला करने पर अगल बगल के लोगों ने बचाया। पुन: 13 सितंबर को अपशब्द का प्रयोग करते हुए चाकू से प्र...