आजमगढ़, दिसम्बर 16 -- आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के राऊत मऊ गांव में सोमवार की रात रुपये के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की ओर से की हवाई फायरिंग से दहशत फैल गई। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। राऊत मऊ गांव निवासी श्याम सुंदर यादव ने आरोप लगाया कि वह रात 8 बजे अपने घर के पास खड़ा था। इसी दौरान गांव का विनोद यादव बाइक से आया। उससे रुपये की लेनदेन को लेकर कहासुनी होने लगी। इसके बाद वह घर चला गया। अपने बेटे के साथ आया, घर के पास लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग की, जिससे दहशत फैल गई। श्याम सुंदर की तहरीर पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...