कानपुर, दिसम्बर 4 -- कानपुर। डॉलर के मुकाबले रुपये की रिकॉर्ड गिरावट के लिए केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कानपुर महानगर कांग्रेस ने गुरुवार को प्रदर्शन किया। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में कोतवाली चौराहे के पास थाली बजाकर केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया। पवन गुप्ता ने कहा कि मनमोहन सिंह की सरकार के वक्त जब डॉलर के मुकाबले रुपये लगभग 58 था और थोड़ा सा गिरने पर 2013 में मोदीजी ने बयान दिया था कि जैसे-जैसे रुपया गिरता है, वैसे- वैसे प्रधानमंत्री पद की साख गिरती है। पवन गुप्ता ने पूछा कि मोदी जी अब बताएं कि उनकी कितनी साख गिर चुकी है। हरप्रकाश अग्निहोत्री, शंकर दत्त मिश्रा, रमाकांत मिश्रा, राजेश गौतम, इक़बाल अहमद, निजामुद्दीन खान, रितेश यादव, पदम मोहन मिश्रा, अजय श्रीवास्तव शीलू, आनंद शुक्ला, इकलाक़ अहमद डेविड, जावेद उ...