लखनऊ, अगस्त 19 -- सरोजनीनगर, संवाददाता। बंथरा इलाके में एक किशोरी को उसके परिचित ने रुपये से भरा संदूक मिलने का लालच देकर जंगल ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने मुंह दबाकर किशोरी की पिटाई कर दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक 14 वर्षीय किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। शनिवार को उसके माता-पिता एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। इस बीच छात्रा छोटे भाई बहनों के साथ घर में थी। तभी छात्रा के परिवार का परिचित 45 वर्षीय विनोद रावत उसके घर पहुंचा। उसने छात्रा को जंगल में रुपयों से भरा संदूक होने का झांसा देकर साथ चलने को कहा। छात्रा पैसों के लालच में आ गई और विनोद के साथ बाइक पर सवार होकर जंगल चली गई। अंबरपुर स्थित जंगल म...