मुजफ्फरपुर, अप्रैल 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी रोड निवासी आनंद कुमार गुप्ता ने बकाया रुपये का तगादा करने पर मारपीट करने व छिनतई का आरोप लगाया है। घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की है। इस संबंध में पीड़ित ने नगर थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें पुरानी बाजार के दो आभूषण कारोबारी को नामजद किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपित के यहां उनका 15 लाख रुपये बकाया है। घटना से पूर्व वह दोनों आरोपितों के यहां रुपये का तगादा करने के लिए पहुंचा था। इस दौरान उनके साथ गाली-गलौज करते हुए गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की गई। साथ ही गले से सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...