कन्नौज, अगस्त 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सिकंदरपुर चौकी क्षेत्र के अकबरपुर गांव में उधार लिए गए रूपयों का तगादा करना युवक को महंगा पड़ गया। अब उसे न तो रुपए मिल रहे हैं और शिकायत के बाद भी न तो पुलिस कोई सुनवाई कर रही है। बल्कि आरोपी अब उसे तगादा करने पर जान माल की धमकी दे रहे हैं। अकबरपुर गांव निवासी नैमिष पांडेय पुत्र सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि गांव के सतीश चंद्र ने गाड़ी खरीदने के लिए एक लाख 30 हजार रुपये उसे उधार लिए थे। एक सप्ताह में रुपए वापस कर देने की बात कही हुई थी। निर्धारित समय के बाद भी अभी तक उसको रुपये वापस नहीं किए गए हैं। तगादा करने पर कई बार उससे टालमटोल किया गया। ग्राम प्रधान को लेकर पंचायत भी हुई। इसके बाद भी अभी तक उसे रुपये नहीं दिए गए हैं। अब आरोपी उसे तगादा करने पर जान माल की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने सिकंदरपुर च...