कौशाम्बी, अक्टूबर 10 -- कड़ा धाम थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक व्यक्ति की पत्नी अलमारी तोड़कर नकदी और जेवर लेकर अपने दो साल के बच्चे सहित लापता हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला व बच्चे की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित युवक ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि बुधवार शाम वह पश्चिम शरीरा गया था। जब देर शाम घर लौटा तो उसकी पत्नी और दो वर्षीय बच्चा घर पर नहीं था। घर की अलमारी टूटी हुई मिली और उसमें रखे रुपये व जेवरात गायब थे। काफी खोजबीन के बाद भी पत्नी और बच्चे का कोई पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...