हरदोई, दिसम्बर 28 -- मल्लावां, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के गांव कोकटमऊ में रुपये व जेवर के लेनदेन को लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए विवाद में मारपीट हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर कुल नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक पक्ष से कोकटमऊ निवासी गंगाराम ने कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि भाई सोबरन से बंटवारे के दौरान उसे 40 हजार रुपये देने की बात तय हुई थी, जबकि करीब 600 ग्राम चांदी सोबरन के पास थी। 26 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे जब उसने अपने हिस्से के रुपये और चांदी की मांग की तो सोबरन, उसकी बहू चंदा रोशनी, पुत्री गीता, छोटी बिटिया, पुत्र जगदीश व बहू रंजना देवी ने मारपीट व मारने की धमकी दी। दूसरी ओर चंदा रोशनी ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सिंचाई मशीन के 2000 रुपये जेठ जगदीश के ऊपर बकाया थे। 26...