मेरठ, नवम्बर 11 -- इनवर्टर व बैटरी के एक डीलर ने सामान उधार देने की एवज में दुकानदार से एडंवास चेक ले लिए। दुकानदार ने डीलर का समस्त भुगतान कर दिया। चेक वापस मांगे तो जल्द देने को कहा। कुछ दिन बाद डीलर ने एक चेक का भुगतान के लिए बैंक में भेज दिया। डीलर के खिलाफ थाना रेलवे रोड पर एसएसपी के आदेश के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई। बागपत रोड निवासी सचिन मेहता ने बताया कि उसकी केएमसी हास्पिटल के सामने अशोक बैटरी के नाम से बैटरी व इनवर्टर की दुकान है। वह राज ट्रेडर्स के मालिक राम कुमार गोयल से बैटरी व इनवर्टर लेता है। सामान देने के बदले राम कुमार गोयल ने सचिन से 11 चेक एडवांस के रूप में हस्ताक्षर कराकर लिए थे। सामान का भुगतान करने पर चेक वापस मांगे। चेक वापस नहीं किए तो सचिन ने आरोपी को लीगल नोटिस भेजा। बैंक में भी इन चेक पर कोई भुगतान न करने का पत्र भ...