देवरिया, नवम्बर 13 -- रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। बीज का मूल्य अधिक लेने वाले प्रभारी रुपया वापस करने में आनाकानी कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन की चेतावनी पर कुछ का रुपया वापस किया। वहीं कुछ किसानों को बैरंग वापस लौटा दिया। रामपुर कारखाना के डुमरी स्थित कृषि बीज गोदाम पर किसानों से अधिक मूल्य लेकर गेहूं का बीज दिया जा रहा है। किसानों ने 2 दिन पूर्व हंगामा और प्रदर्शन किया था। इसके बाद भी जिला स्तरीय अधिकारी इसका ध्यान नहीं दे रहे हैं ,और किसानों से अधिक पैसा वसूला जा रहा है।किसान अब आंदोलन के मूड में है। अगर विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो किसान देवरिया कसया मार्ग जाम करने की चेतावनी दे रहे हैं। क्षेत्रीय किसानों का आरोप है कि बीज गोदाम प्रभारी द्वारा 936 रुपए की जगह 1120 रुपए लिया जा रहा है। जब कुछ किसान दबाव बना रहे हैं तो उनका...