कौशाम्बी, फरवरी 18 -- मंझनपुर तहसील के उरई अशरफपुर गांव के लेखपाल पर किसान ने गंभीर आरोप लगाया है। रुपया लेकर पैमाइश न करने की शिकायत डीएम से की गई है। डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। उरई अशरफपुर निवासी सुंदरलाल पुत्र रामकुंवारे ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में बताया है कि वह अपनी भूमि की पैमाइश कराना चाहता है। इस मामले में वह लेखपाल से मिला। लेखपाल ने छह हजार रुपये की मांग की। लेखपाल ने तीन किस्तों में अपने साथ चलने वाले व्यक्ति के खाते में दो-दो हजार रुपया डलवाए। महीनों बीत जाने के बाद जब उसने फोन करके लेखपाल से जमीन नापने की बात कही तो एसडीएम से आदेश कराने के लिए कहा गया। जब कहा कि रुपया किसलिए दिया गया है तो धमकी दी गई कि मुकदमा लिखा दिया जाएगा। मामले में डीएम ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दु...