किशनगंज, जून 25 -- किशनगंज, संवाददाता। एसटीएफ व दिघलबैंक पुलिस ने माईक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हुई लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए एक बदमाश को सोमवार की शाम को पूर्णिया से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी अमन कुमार जदिया सुपौल का रहने वाला है। किशनगंज एसपी सागर कुमार ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता में बताया कि 3 अक्टूबर 2024 को दिघलबैंक थाना क्षेत्र में माइक्रोफाइनांस कंपनी के कर्मी राहुल कुमार को गोली मारकर आठ लाख चालीस हजार रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था। मामले में संलिप्त तीन बदमाशों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सूचना मिली थी कि कांड में शामिल फरार आरोपी अमन कुमार जो की सुपौल का रहने वाला है पूर्णिया में छुपा हुआ है। जिसके बाद एस...